पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच ऐतिहासिक डे/नाइट टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच गुलाबी गेंद से खेले जा रहे ऐतिहासिक डे/नाइट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। वेस्टइंडीज को अंतिम दिन जीतने के लिए 251 रन की दरकार है जबकि पाकिस्तान को 8 विकेट निकालना है। ऐसे में किसी एक टीम का विजेता बनना बेहद मुश्किल लग रहा है और इस टेस्ट में निर्णय जरुर निकलने की पूरी उम्मीद भी नजर आ रही है। विंडीज ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 31 ओवर में दो विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की पहली पारी 579/3 के जवाब में चौथे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 357 रन के स्कोर पर सिमटी। कैरीबियाई टीम ने चौथे दिन अपनी पारी 315/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई। विंडीज की टीम अपने कल के स्कोर में 42 रन का इजाफा करके ऑलआउट हो गई। लेग स्पिनर यासिर शाह ने 5 विकेट लिए और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। लोहमन ने (16 टेस्ट) सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था और यह रिकॉर्ड आज भी उनके नाम दर्ज है। इसके अलावा टर्नर, बार्नेस और ग्रिमेट ने 17 टेस्ट में 100 विकेट लिए थे और यासिर शाह इन सभी गेंदबाजों से साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 222 रन की विशाल बढ़त मिली। पाक ने विंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया बल्कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मगर वेस्टइंडीज के लेगस्पिनर देवेंद्र बिशु ने 8 विकेट चटकाकर टीम की टेस्ट मैच में वापसी करा दी। पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 123 रन पर सिमट गई। देवेंद्र बिशु ने 49 रन देकर 8 विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर समी असलम (44) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। बिशु में अलावा शेनन गेब्रियल और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला। इस तरह वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 346 रन का लक्ष्य मिला। कैरीबियाई टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। दोनों को मोहम्मद आमिर ने अपना शिकार बनाया। क्रैग ब्रैथवेट (6) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्हें आमिर ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद लियोन जॉनसन (47) ने डैरेन ब्रावो 26* के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। जब यह दोनों बल्लेबाज खतरनाक होते दिखे तब आमिर ने जॉनसन को LBW आउट करके विंडीज को दूसरा झटका दिया। डैरेन ब्रावो 67 गेंदों में एक चौके व एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर क्रीज पर जमे रहे। उनके साथ मार्लोन सैमुअल्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से दोनों विकेट मोहम्मद आमिर ने लिए। दोनों ही देश अपने करियर का पहला डे/नाइट टेस्ट मैच खेल रहे हैं और अंतिम दिन दोनों के पास शानदार जीत दर्ज करने का मौका होगा।