पाकिस्तान ने इंग्लैंड में 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के पूर्व वन-डे कप्तान अजहर अली की टीम में वापसी हुई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब कामरान अकमल की जगह उन्हें शामिल किया गया है।
पाकिस्तान की टीम में तीन साल बाद वापसी करने वाले कामरान अकमल का कैरीबियाई जमीन पर बल्ले और फील्डिंग में लचर प्रदर्शन रहा था। हालांकि, कामरान के छोटे भाई और मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल की भी टीम में वापसी हुई है। याद हो कि उमर को फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होने की वजह से विंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड टीम की घोषणा, तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की वापसी
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप 'बी' में रखा गया है, जहां उसे विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का सामना करना है।
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में आयोजित होगा। सरफ़राज़ अहमद के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ एजबेस्टन में करेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, अजहर अली को इंग्लिश परिस्थितियों में शानदार रिकॉर्ड की वजह से टीम में शामिल किया गया है। वहीं उमर अकमल की फिटनेस में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने जारी पाकिस्तान कप में शानदार प्रदर्शन किया है।
स्पिन और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को ध्यान में रखते हुए शादाब खान और फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया गया है।
प्रमुख चयनकर्ता इंज़माम उल हक ने कहा, 'टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और चयनकर्ताओं को इस टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 27 मई को बांग्लादेश और 29 मई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है :
सरफ़राज़ अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अहमद शहजाद, अजहर अली, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, वहाब रियाज़, उमर अकमल, फखर ज़मान, जुनैद खान और फहीम अशरफ।
Published 25 Apr 2017, 20:30 IST15-member Pakistan’s team announced for ICC Champions Trophy 2017 https://t.co/Jkl7PxDnqx
— PCB Official (@TheRealPCB) April 25, 2017