इंग्लैंड को टी20 में नौ विकेट की करारी शिकस्त देकर पकिस्तान टीम के हौसले काफी बुलंद नज़र आरहे हैं। पहली बार टी20 में टीम की कप्तानी कर रहे सरफ़राज़ अहमद के लिए भी ये एक बहुत बड़ी कामयाबी थी। इस टी20 मैच से पहले इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम टेस्ट मैच के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय सीरीज़ में पटखनी खाती नज़र आरही थी। पकिस्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध इस दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी थी। जिसमें से चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी थी इन दोनों टीमों के वनडे सीरीज की जिसमें दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहती थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ को इंग्लैंड ने 4-1 से अपने नाम किया। वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों को एक मात्र टी20 मैच खेलना था जो 7 सितम्बर को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में हुआ। ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच के लिए इंग्लैंड ने एक मज़बूत स्क्वाड बनाया था पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें करारी शिकस्त देकर एक बड़ी जीत हासिल की। पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 23 सितम्बर से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ यूएई में होने तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमर अकमल को टीम में फिर से शामिल किया गया है। अकमल को नेशनल टी20 कप में किये गये बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से मौका दिया गया है। अकमल ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच टी20 वर्ल्डकप के दौरान मार्च में खेला था, उसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम में दो 26 वर्षीय ऑलराउंडर साद नसीम और 24 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ रुम्मान रईस को मौका दिया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ़ टी20 के लिए टीम में शामिल किये गए अमाद बट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। टी20 टीम : सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), खालिद लतीफ़, शरजील खान, शोएब मलिक, मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म, मोहम्मद नवाज़, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़, हसन अली, सोहैल तनवीर, रुम्मान रईस, उमर अकमल, साद नसीम