जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज और टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। वनडे और टी20 टीम में ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की वापसी हुई है। आईसीसी से गेंदबाजी एक्शन की क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा 22 साल के आक्रामक बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने की वजह से सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को टीम में जगह नहीं मिली है। उनको कुछ मैचों के लिए निलंबित भी किया जा सकता है। बाबर आजम को टी20 त्रिकोणीय सीरीज में तो नहीं शामिल किया गया है लेकिन वनडे सीरीज में जगह जरुर मिली है। अगर वो तब तक फिट हो जाएंगे तो मैच खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। लेग स्पिनर यासिर शाह और जुनैद खान की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। यासिर शाह ने अपना आखिरी वनडे मैच अगस्त 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं जुनैद खान ने अपना आखिरी मैच पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। गौरतलब है पाकिस्तान की टीम जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी जहां पर उसे जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के साथ टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी। त्रिकोणीय टी20 सीरीज का आयोजन 1 जुलाई से 8 जुलाई तक होगा, वहीं वनडे सीरीज के मैच 13 जुलाई से खेले जाएंगे। टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है: फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, हुसैन तलत, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), हैरिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, उस्मान खान, शाहीन शाह अफरीदी, साहिबजादा फरहान वनडे सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है: फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, बाबर आजम, आसिफ अली, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, उस्मान खान, यासिर शाह, हसन अली और हैरिस सोहेल

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now