15 महीनों बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी की वापसी, टी20 टीम में हुआ चयन

Rahul
Pakistan v Thailand - ICC Women
पाकिस्तान की टी20 टीम में जवेरिया खान ने अपनी जगह 15 महीनों बाद बनाई है

पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने आगामी घरेलू मैदानों पर होने वाली आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan) का चयन कर दिया है। आयरलैंड महिला टीम अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर तीन एकदिवसीय और तीन ही टी20 मैच खेलने आएगी। यह पहला मौका होगा जब आयरलैंड की कोई सीनियर टीम पाकिस्तान दौरे पर आ रही है। पाकिस्तान के लिए टी20 टीम में जवेरिया खान ने अपनी जगह 15 महीनों बाद बनाई है, जबकि ऑफ़ स्पिनर उम्म-ए-हानी का पहली बार राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है।

आपको बता दें कि दिग्गज तेज गेंदबाज डायना बेग चोट के चलते दोनों सीरीज से बाहर हो गई है। साथ ही एशिया कप में चोट के चलते बाहर रहीं फातिमा सना को वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है। पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले 4, 6 और 9 नवम्बर को खेले जायेंगे। यह वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा रहेगी। वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज का आयोजन होगा, जिसके सभी मुकाबले 12, 14 और 16 नवम्बर को खेले जाने है। वनडे और टी20 सीरीज के सभी 6 मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होंगे।

पाकिस्तान की टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय दोनों टीमें लाहौर में चार दिवसीय शिविर से गुजरेगी। पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों के 26 और 28 अक्टूबर को क्षेत्ररक्षण और नेट सत्र होंगे, इसके बाद दो इंट्रा-स्क्वाड 50-ओवर के अभ्यास मैचों का आयोजन 27 और 29 अक्टूबर को किया जायेगा।

पाकिस्तान महिला टीम की वनडे टीम

बिस्माह मारूफ (कप्तान), एमेन अनवर, आलिया रियाज, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), उम्म-ए-हानी।

रिजर्व खिलाड़ी: आयशा नसीम, तुबा हसन।

पाकिस्तान महिला टीम की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम

बिस्माह मारूफ (कप्तान), एमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, जावेरिया खान, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल, नशरा संधू, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तुबा हसना

रिजर्व खिलाड़ी: गुलाम फातिमा, सिदरा नवाज, उम्म-ए-हानी।