ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले डे-नाईट टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम काफी मुश्किल में पड़ गई है। ऑस्ट्रेलिया के 429 रनों के जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने 97/8 का स्कोर बना लिया था और पहली पारी में अभी भी वो 332 रनों से पीछे है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आज मैच में टीम की वापसी करवाई थी लेकिन बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। अब पाकिस्तान के लिए कल फॉलोऑन बचाना काफी मुश्किल है और ये देखना अहम होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया दोबारा इस टेस्ट में बल्लेबाजी करती है या नहीं? फोलोऑन बचाने के लिए पाकिस्तान को अभी भी 133 रनों की जरूरत है। आज ऑस्ट्रेलिया ने 288/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पहले सेशन में उन्हें चार झटके लगे। सबसे पहले स्टीव स्मिथ 130 रन बनाकर आउट हुए। 31 रनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया को चार झटके लगे और निक मैडीनसन(1), मैथ्यू वेड(7) और मिचेल स्टार्क(10) जल्दी आउट हो गये। इस दौरान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। चाय के तुरंत बाद जोश हेज़लवुड 8 और हैंड्सकॉम्ब 105 रन बनाकर आउट हो गए। 10वें विकेट के लिए नाथन लायन ने जैक्सन बर्ड के साथ महत्वपूर्ण 49 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया की पारी 429 रनों पर सिमट गई। लायन ने 29 और बर्ड ने 19 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज़ और मोहम्मद आमिर ने 4-4 विकेट लिए। यासिर शाह को दो सफलता हाथ लगी। जवाब में पाकिस्तान को अजहर अली के रूप में पहला झटका जल्दी लग गया। डिनर के समय पाकिस्तान का स्कोर 20/1 था और उसके बाद जो हुआ उसे पाकिस्तान की टीम जल्द ही भूलना चाहेगी। आखिरी सेशन में पाकिस्तान ने 77 रन जोड़े लेकिन उनके 7 विकेट भी गिरे। 43 के स्कोर पर बाबर आज़म(19) और यूनिस खान(0) दो लगातार गेंदों में आउट हो गए। उसके कुछ देर बार मिस्बाह-उल-हक़ भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद असद शफीक भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। 56 के स्कोर पर सामी असलम भी 22 रन बनाकर चलते बने। वहाब रियाज़ और यासिर शाह 1-1 रन बनाकर आउट हुए और पाकिस्तान का स्कोर 67/8 हो गया। यहाँ से सरफ़राज़ अहमद ने मोहम्मद आमिर के साथ 30 रन नाबाद जोड़ लिए हैं। स्टंप्स के समय सरफ़राज़ 31 और आमिर 8 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड ने 3-3 और जैक्सन बर्ड ने 2 विकेट ले लिए हैं। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 429 (स्मिथ 130, हैंड्सकॉम्ब 105, रियाज़ 4/89, अमीर 4/97) पाकिस्तान: 97/8 (सरफ़राज़ 31*, हेज़लवुड 3/19, स्टार्क 3/45)