टी20 त्रिकोणीय सीरीज: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 45 रनों से हराया

जिम्बाब्वे में चल रही टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन बनाए। यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 149 ही बना पाई। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज हैरिस सोहैल शून्य के स्कोर पर रिचर्डसन का शिकार हुए। यहाँ से फखर जमान और हुसैन तलत ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की अहम साझेदारी की। तलत 30 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हुए। जमान ने 42 गेंदों पर 73 रन बनाकर अपना श्रेष्ठ व्यक्तिगत टी20 स्कोर बनाया। शानदार फॉर्म में चल रहे शोएब मलिक ने एक बार फिल अपने बल्ले से कमाल करते हुए 27 रन बनाए। नए खिलाड़ी आसिफ अली ने अंतिम ओवरों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाकर टीम का कुल स्कोर 7 विकेट पर 194 रनों तक पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एंड्रू टाई ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (16) के रूप में पहला विकेट गंवाया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया। इस समय कुल स्कोर 29 रन था। इसके बाद ट्रेविस हेड (7), ग्लेन मैक्सवेल (10) और निक मैडिनसन के विकेट भी गिर गए। कंगारू टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और कोई पारी संभालने वाला नहीं था तथा रन रेट भी बढ़ गई थी। डार्सी शॉर्ट ने एक बार फिर 34 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेली। अंतिम ओवरों में एलेक्स कैरी ने 24 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए लेकिन तब टेक देर हो चुकी थी। पूरे ओवर खेलकर ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट पर 149 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। फखर जमान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर पाकिस्तान 194/17 (जमान 73, टाई 35/3) ऑस्ट्रेलिया: 149/7 (एलेक्स कैरी 37*, शाहीन अफरीदी 37/3)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now