पाकिस्तान ने हरारे में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर खिताबी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने मैन ऑफ़ द मैच फखर ज़मान के 91 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। फखर ज़मान को पांच मैचों में 278 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और डार्सी शॉर्ट (53 गेंद 76) ने कप्तान आरोन फिंच (27 गेंद 47) के साथ पहले विकेट के लिए 95 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने 11वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे किये, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की और 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 183 रन ही बनाये दिए। सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई भी प्रभावित नहीं कर पाया। ग्लेन मैक्सवेल 5, मार्कस स्टोइनिस 12, ट्रैविस हेड 19, एलेक्स कैरी 2 और एश्टन एगर 7 रन ही बना सके। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 3, शादाब खान ने 2 और फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने पहला मैच खेल रहे साहिबज़ादा फरहान (0) और हुसैन तलत (0) को आउट करके स्कोर 2/2 कर दिया। हालाँकि इसके बाद फखर ज़मान ने कप्तान सरफ़राज़ अहमद (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े और टीम को संभाला, लेकिन फ़खर और शोएब मलिक की चौथे विकेट की 107 रनों की धमाकेदार साझेदारी ने मैच को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया। फखर ज़मान अभाग्यशाली रहे कि शतक पूरा नहीं कर सके और 16वें ओवर में 46 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शोएब मलिक (43*) ने आसिफ अली (17*) के साथ मिलकर टीम को चार गेंद शेष रहे जीत दिला दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपने सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड भी बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल के अलावा झाई रिचर्डसन को एक सफलता मिली और फखर ज़मान के सामने ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कोई कमाल नहीं कर सकी। आरोन फिंच (306) ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाये और एंड्रू टाई (12) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। साहिबज़ादा फरहान पाकिस्तान की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 79वें खिलाड़ी बने। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 183/8 (डार्सी शॉर्ट 76, आरोन फिंच 47, मोहम्मद आमिर 3/33) पाकिस्तान: 187/4 (फखर ज़मान 91, शोएब मलिक 43*, ग्लेन मैक्सवेल 2/35)