अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों से हराया, ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी

कैर्न्स के खेले गए तीन दिवसीय डे-नाईट अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI को 201 रनों से बुरी तरह हरा दिया। जीत के लिए 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI सिर्फ 109 रन बनाकर 28वें ओवर में ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 15 दिसम्बर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चेतावनी भी दे दी है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट डे-नाईट होगा और ब्रिसबेन में खेला जाएगा। आज अभ्यास मैच के तीसरे और आखिरी दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 124/5 से आगे खेलना शुरू किया। सरफ़राज़ अहमद 20 रन बनाकर रयान लीस की गेंद पर 158 के स्कोर पर बोल्ड आउट हुए। यहाँ से अजहर अली ने मोहम्मद नवाज़ के साथ तेज़ 58 रन जोड़े और पाकिस्तान ने 216/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। अजहर अली 82 और मोहम्मद नवाज़ 36 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की कुल बढ़त यहाँ 310 रनों की थी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के सामने समय को देखते हुए 311 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा गया। लक्ष्य के जवाब में 42 रनों तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI की आधी टीम पवेलियन में थी। अर्जुन नायर ही कुछ देर टिक कर खेल सके और 42 रनों का योगदान दिया। लेकिन उनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और मेजबान टीम 27.3 ओवर में सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई। चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पर कर सके और तीन बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद आमिर और राहत अली ने 2-2 विकेट लिए। वहाब रियाज़ और अजहर अली को एक-एक सफलता हाथ लगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन व्हिटली और जेक विंटर ने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू भी किया था। अब देखना है कि क्या पाकिस्तान के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही ऐसा गेंदबाजी प्रदर्शन दोहरा पाते हैं या नहीं? पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ के लिए ये मैच अच्छा नहीं रहा और वो इसे जल्द ही भुलाकर कंगारूओं के खिलाफ बढ़िया बल्लेबाजी करना चाहेंगे। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 208 एवं 216/6 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI: 114 एवं 109

Edited by Staff Editor