पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज़ का किया सूपड़ा साफ़, 3-0 से टी20 सीरीज़ में दी मात

क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट टी20 में वेस्टइंडीज़ का कोई जवाब नहीं है, 2016 में ही इस टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड टी20 का ख़िताब जीता है। लेकिन पाकिस्तान ने UAE में खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज़ में 9 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम को 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' से नवाज़ा गया। पाकिस्तान ने टी20 इतिहास में पहली बार किसी टीम का व्हाइटवॉश किया। अबु धाबी के शेख़ ज़ायद स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आख़िरी टी20 में भी पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने कैरेबियाई टीम को महज़ 103/5 रनों पर रोक दिया, और फिर 15.1 ओवर में 2 विकेट के नुक़सान पर जीत दर्ज कर ली। इससे पहले पाकिस्तान के युवा स्पिनर इमाद वसीम ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज़ की कमर तोड़ दी थी। इमाद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए, नतीजा ये हुआ कि इसके बाद वेस्टइंडीज़ की टीम उबर नही पाई। मार्लन सैमुअल्स और काइरोन पोलार्ड ने कोशिश ज़रूर की, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की सटीक गेंदबाज़ी के सामने वह भी बेबस नज़र आए। सैमुअल्स ने जहां 59 गेंदो का सामना करते हुए सिर्फ़ 42* रन बनाए, तो विस्फोटक पोलार्ड भी 17 गेंदो पर 16* रन ही बना पाए। 20 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य कुछ ख़ास नहीं था, पाकिस्तान ने आग़ाज़ भी शानदार किया था जब 4 ओवर में 30 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे कसरिक विलियम्स ने एक ही ओवर में शरजील ख़ान (11) और ख़ालिद लतीफ़ (21) को पैवेलियन का रास्ता दिखाते हुए कैरेबियाई टीम को एक आउटसाइड चांस ज़रूर दिया था। अपने डेब्यू मैच में विलियम्स ने सभी को प्रभावित किया, उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर दो शिकार किए। लेकिन अनुभवी शोएब मलिक और प्रतिभाशाली बाबर आज़म ने दबाव पाकिस्तान पर नहीं आने दिया और खुल कर बल्लेबाज़ी करते गए। इन दोनों के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने मेहमान टीम को मैच से बाहर कर दिया था। मलिक और आज़म ने 15.1 ओवर में पाकिस्तान को 8 विकेट से जीत दिला दी। शोएब 34 गेंदो पर रन 43 बनाकर नाबाद रहे, जबकि आज़म 24 गेंदो पर 27 रन बनाकर नॉट ऑउट रहे। इन दोनों देश के बीच अब 3 मैचों की वनडे सीरीज़ 30 अक्टूबर से शारजाह में खेली जाएगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड वेस्टइंडीज़ 103/5, 20 ओवर (सैमुअल्स 42*, इमाद 3/21) पाकिस्तान 108/2, 15.1 ओवर (मलिक 43*, विलियम्स 15/2)