पाकिस्तान ने आखिरी एकदिवसीय में इंग्लैंड को हराकर वाइटवॉश बचाया

कार्डिफ में खेले गए आखिरी एकदिवसीय मैच में आज पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज वाइटवॉश को बचा लिया। हार के बावजूद इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा कर लिया। आज पाकिस्तान ने बहुत ही बढ़िया बल्लेबाजी की और 302 रनों के लक्ष्य को 49वें ओवर में हासिल कर लिया। 90 रन की पारी खेलने वाले सरफ़राज़ अहमद को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। जो रूट को पांच मैचों में 274 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। टॉस जीतकर आज पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। 100 रन के अन्दर इंग्लैंड के आज तीन विकेट गिर चुके थे और सिर्फ जेसन रॉय ही अर्धशतक ही बना पाए थे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ 72 रन जोड़े और 87 रन बनाकर आउट हुए। स्टोक्स ने 75 रनों की पारी खेली। वैसे तो इंग्लैंड का रन रेट काफी बढ़िया चल रहा था लेकिन विकेट ज्यादा गिरने के कारण वो 302 का ही स्कोर बना सके। हालाँकि एक समय ये स्कोर 330 के आसपास जाता दिख रहा था। जॉनी बैर्स्टो ने 33 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 4, मोहम्मद आमिर ने तीन, इमाद वसीम और उमर गुल ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में 77 रनों तक पाकिस्तान के तीन विकेट गिर चुके थे और कप्तान अजहर अली के अलावा बाबर आज़म और शरजील खान पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से अनुभवी शोएब मलिक ने सरफ़राज़ अहमद के साथ चौथे विकेट के लिए 163 रन जोड़कर पाकिस्तान को जीत की राह पर डाल दिया। सरफ़राज़ अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 90 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद शोएब मलिक भी 77 रन बनाकर चलते बने। 266 के स्कोर पर मोहम्मद नवाज़ भी आउट हो गए और पाकिस्तान को अभी भी जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी। लेकिन मोहम्मद रिजवान ने 34 रन बनाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। इंग्लैंड की तरफ से लियाम डॉसन और मार्क वुड ने दो-दो और वोक्स ने 1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच अब 7 सितम्बर को एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 302/9 (जेसन रॉय 87, बेन स्टोक्स 75, हसन अली 4/60) पाकिस्तान: 304/6 (सरफ़राज़ 90, शोएब मलिक 77)