ENGvPAK: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 242 रनों पर समाप्त हुई और पाकिस्तान को जीत के लिए 64 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने सिर्फ एक विकेट खोकर 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को मैच में आठ विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। तीसरे दिन के स्कोर 235/6 से आगे खेलते हुए मेजबान टीम सिर्फ सात रन जोड़कर ऑल आउट हो गई। जोस बटलर 67, डॉमिनिक बेस 57, मार्क वुड चार और स्टुअर्ट ब्रॉड खाता खोले बिना आउट हो गये। ब्रॉड ने दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर एवं मोहम्मद अब्बास ने चार-चार और शादाब खान ने दो विकेट लिए। इंग्लैंड को सिर्फ 63 रनों की बढ़त मिली और पाकिस्तान ने लंच से पहले ही सिर्फ अजहर अली (4) का विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इमाम-उल-हक़ 18 और हैरिस सोहेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अविजित 54 रनों की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में सिर्फ जेम्स एंडरसन ही एक विकेट ले सके। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा एवं आखिरी टेस्ट 1 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा और इंग्लैंड की निगाहें मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ करने पर होगी, वहीं पाकिस्तान की टीम मैच जीतकर या ड्रॉ करवाकर ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 184 एवं 242 पाकिस्तान: 363 एवं 66/1

Edited by Staff Editor