पाकिस्तान ने बे ओवल माउंट मौन्गानुई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 18 रनों से हराकर 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी। शादाब खान को 19 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं मोहम्मद आमिर को बेहतरीन इकॉनामी के साथ 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। कप्तान सरफराज अहमद ने 21 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली और आखिर में उमर अमीन ने 7 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए ताबड़तोड़ 21 रन बनाए। आमीर यमीन ने भी 6 गेंदों पर 15 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 181 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 43 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 59 रन बनाए। रोस टेलर ने भी 11 गेंदों पर 3 छक्के लगाते हुए 25 रन बनाए और मिचेल सैंटनर ने 12 गेंदों पर 24 रन बनाए। हालांकि इन पारियों के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई। आखिर में उसे जीत के लिए तेज गति से रन बनाने की जरुरत थी लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड को आज सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो की कमी खली जो चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीता था लेकिन उसके बाद दोनों मैच जीतकर पाकिस्तान ने सीरीज अपने नाम कर ली। संक्षिप्त स्कोर पाकिस्तान: 181/6 (फखर जमान 46, मिचेल सैंटनर 24/2) न्यूजीलैंड : 163/6 (मार्टिन गप्टिल 59, शादाब खान 19/2)