पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सैक्सटन ओवल में खेले गए पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश को 120 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने फखर जमान (106) और अजहर अली (104) की शतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 341 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड एकदाश 47.1 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 52 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इससे पहले न्यूजीलैंड एकदाश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने बिल्कुल गलत साबित कर दिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों फखर जमान और अजहर अली ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की मैराथन साझेदारी की। अजहर अली ने 105 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाए, वहीं फखर जमान ने 84 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट आउट हुए। निचले क्रम में हसन अली ने 15 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 36 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड एकादश के लिए अनिकेत पारीख ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। 342 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड एकाशद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 50 रनों तक उसके दो विकेट गिर गए। टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। केवल माइकल डेविडसन ने ही कुछ देर संघर्ष किया और 81 गेंदों पर 54 रन बनाए। लगातार रन रेट बढ़ने की वजह एक-एक करके सभी बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम 47.1 ओवर में 221 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 9.1 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट चटकाए। फहीम अशरफ ने भी 21 रन देकर 2 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड पाकिस्तान: 341/9 (फखर जमान 105, अजहर अली 104, अनिकेत पारीख 74/3) न्यूजीलैंड एकदाश : (माइकल डेविडसन 54, शादाब खान 52/4)