पाकिस्तान ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्कॉटलैंड को 84 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्ज़ा

पाकिस्तान ने एडिनबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्कॉटलैंड को 84 रनों से बुरी तरह हराकर दो मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 15वें ओवर में सिर्फ 82 रनों पर ढेर हो गई। उस्मान खान को सिर्फ चार रन देकर दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और फखर ज़मान (33) ने अहमद शहज़ाद (22) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालाँकि इसके बाद स्कॉटलैंड ने जबरदस्त वापसी की और 14 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 98/5 हो गया। यहाँ से शोएब मलिक (22 गेंद 49*, 5 छक्के) ने एक धुआंधार पारी खेली और शादाब खान (17) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी करके टीम को 150 के पार पहुंचाया। स्कॉटलैंड की तरफ से माइकल लीस्क ने तीन, क्रिस सोल ने 2 और मार्क वॉट ने एक विकेट लिया। जवाब में स्कॉटलैंड की शुरुआत ही खराब रही और इसके बाद मेजबान टीम कभी उबर ही नहीं पाई। नौ ओवर में 50 के स्कोर तक 5 विकेट गिर चुके थे और इसी वजह से स्कॉटलैंड की टीम 100 का स्कोर भी पार नहीं कर सकी। स्कॉटलैंड के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 6 रन के अंदर गिर गये और 14.4 ओवर में पूरी टीम 82 रनों पर ऑल आउट हो गई। फहीम अशरफ ने तीन, उस्मान खान ने दो और शादाब खान एवं मोहम्मद नवाज़ ने एक-एक विकेट लिया। स्कॉटलैंड की तरफ से कैलम मैकलियोड ने सबसे ज्यादा 25 और रिची बेरिंगटन ने 20 रन बनाये। स्कॉटलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके। स्कॉटलैंड की टीम अब नीदरलैंड्स में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी, वहीं पाकिस्तान की टीम जुलाई में ज़िम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी जहाँ ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज के अलावा उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलनी है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 166/6 (शोएब मलिक 49*, माइकल लीस्क 3/31) स्कॉटलैंड: 82 (कैलम मैकलियोड 25, फहीम अशरफ 3/5, उस्मान खान 2/4)