पाकिस्तान ने अबु धाबी में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 32रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने बाबर आज़म के शतक और शादाब खान के 52 रनों की बदौलत 219/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका 48 ओवरों में 187 रनों पर आउट हो गई। उपुल थरंगा का नाबाद शतक बेकार गया। ये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की लगातार नौवीं हार है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके ओपनर बल्लेबाज फखर जमान (11) का विकेट 17 रन के कुल स्कोर पर गिर गया। उन्हें मेंडिस ने गैमैज की गेंद पर कैच कर लिया। इसके बाद अहमद शहजाद (8) भी लकमल का शिकार हो गए। मोहम्मद हफीज (8), शोएब मलिक (11), और सरफराज अहमद (5) के विकेट भी जल्दी ही गिरने के बाद स्कोर 6 विकेट पर 101 रन हो गया और लग रहा था कि मेजबान टीम जल्दी ही आउट हो जाएगी लेकिन टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी बाबर आजम (101) क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने न केवल अपना 7वां वन-डे शतक जड़ा बल्कि शादाब खान (52) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 9 विकेट पर 219 रन तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए गैमैज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंकाई टीम को पहला झटका मात्र 10 रन के निजी स्कोर पर डिकवेला (3) के रूप में लगा, उन्हें जुनैद खान ने पगबाधा किया। इसके बाद विकेट पतन शुरू हो गया तथा एक के बाद एक सभी प्रमुख बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। कुसल मेंडिस (10), थिरिमाने (12) और चांडीमल (2) के विकेट भी गिर गए। एक समय श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट पर 93 रन था और मैच जल्दी ही हारने की तरफ बढ़ रही थे एलेकिन कप्तान उपुल थरंगा क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने शतक (112*) लगाया और अंत तक बने रहे। थरंगा ने वेंडरसे (22) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रन जोड़ कुछ उम्मीदें जगाई थी लेकिन आठवां विकेट गिरने के बाद पूरी टीम 48 ओवर में 187 रनों पर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 3, जुनैद, रईस, हसन अली और शोएब मलिक ने 1-1 विकेट झटका।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान: 219/9 (बाबर आजम 101, गैमेज 57/4)
श्रीलंका: 187/10 (थरंगा 112*, शादाब खान 47/3)