PAKvSL: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को चौथे एकदिवसीय मैच में 7 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने चौथे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका की टीम को महज 173 रनों पर ही समेट दिया। 174 के छोटे से लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने शोएब मलिक और बाबर आजम के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 39 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया। बाबर आजम को 69 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान खान ने सबसे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान उपुल थरंगा को बोल्ड किया। थरंगा खाता भी नहीं खोल पाए और जब वो आउट हुए तो उस समय टीम का स्कोर महज 2 ही रन था। इसके बाद 30 रन के स्कोर पर निरोशन डिकवेला और 59 रन के स्कोर पर दिनेश चंडीमल और अपना पहला मैच खेल रहे सदीरा समरविक्रमा भी चलते बने। 99 रन तक श्रीलंका की टीम के 7 विकेट गिर चुके थे और उसका 150 के स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन निचले क्रम में अकीला धनंजया (18) और सुरंगा लकमल (23) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को किसी तरह 150 के पार पहुंचाया। फिर भी पूरी टीम 43.4 ओवरों में 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के लिए लाहिरु थिरिमाने ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। हसन अली ने 8.4 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। महज 12 रनों के स्कोर पर पिछले मैच में शतक लगाने वाले इमाम उल हक आउट हो गए। 58 रन तक पाकिस्तान के 3 विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद शोएब मलिक और बाबर आजम ने चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। शोएब मलिक ने 69 और बाबर आजम ने भी 69 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 5 मैचों की श्रृंखला में अब 4-0 से आगे हो गई है। श्रीलंका की इस सीरीज में ये लगातार चौथी हार है। श्रृंखला का आखिरी मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर: श्रीलंका: 173/10 (लाहिरु थिरिमाने 62, हसन अली 37/3) पाकिस्तान: 177/3 (बाबर आजम 69*, शोएब मलिक 69*)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now