PAKvSL: पहले एकदिवसीय में पाकिस्तान ने 83 रनों से हासिल की जीत, श्रीलंका की लगातार आठवीं हार

पाकिस्तान ने दुबई में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 83 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने बाबर आज़म के शतक और मैन ऑफ़ द मैच शोएब मलिक के धुआंधार 81 रनों की बदौलत 292/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंका 50 ओवरों में 209/8 का स्कोर ही बना सकी। गौरतलब है कि ये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की लगातार आठवीं हार है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। अहमद शहज़ाद खाता खोने बिना आउट हुए, लेकिन उसके बाद फखर ज़मान (43) ने बाबर आज़म के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। उसके बाद बाबर ने मोहम्मद हफीज (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। स्कोर को तेज़ी दी शोएब मलिक ने और 61 गेंदों में उन्होंने 81 रनों की तेज़ पारी खेलकर पाकिस्तान के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। बाबर आज़म ने अपना छठा शतक लगाया लेकिन 103 रनों की अपनी पारी के लिए उन्होंने 131 गेंदें खेली। इमाद वसीम ने 10 और हसन अली ने 12 रन की पारी खेली और पाकिस्तान ने 292 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने दो विकेट लिए। उनके अलावा लहिरू गमागे, अकिला धनंजय, थिसारा परेरा और जेफ्री वेंडरसे ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 16 ओवर में स्कोर 67/5 हो चुका था। लहिरू थिरिमाने ने 53 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा सभी प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे। 33वें ओवर में स्कोर 132/7 हो चुका था और उसके बाद अकिला धनंजय (50*, पहला अर्धशतक) ने जेफ्री वेंडरसे (25) साथ आठवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े, लेकिन जीत श्रीलंका की पहुंच से काफी दूर जा चुकी थी और अंत में स्कोर 209/8 रहा। पाकिस्तान की तरफ से रुम्मान रईस और हसन अली ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद हफीज और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया। सीरीज का दूसरा मैच 16 अक्टूबर को अबू धाबी में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 292/6 (बाबर आज़म 103, शोएब मलिक 81) श्रीलंका: 209/8 (लहिरू थिरिमाने 53, हसन अली 3/36)

Edited by Staff Editor