बाबर आज़म के शतक और नवाज की घातक गेंदबाजी के सामने पस्त हुई कैरीबियाई टीम

पाकिस्तान ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर 111 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने वर्षाबाधित मैच में पहले बल्लेबाजी की और 49 ओवर में 9 विकेट पर 284 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.4 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में शतक जमाकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले बाबर आज़म (120 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को शारजाह में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने वन-डे सीरीज से पहले टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शेनन गेब्रियल ने पाक कप्तान अजहर अली को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज को दमदार शुरुआत दिलाई। फिर शर्जील खान (54) और बाबर आज़म (120) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। सुलेमान बेन ने शर्जील को नरेन के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। शर्जीत ने 43 गेंदों में 6 चौके व तीन छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद पाक को नियमित अंतराल में झटके लगते रहे, लेकिन बाबर ने एक छोर थामे रखा। उन्होंने 131 गेंदों में 8 चौके व तीन छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। पाक ने कैरीबियाई टीम के सामने विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। मार्लोन सैमुअल्स (46) इस मैच में टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। कैरीबियाई बल्लेबाज कभी भी मैच में पाक को चुनौती देते नजर नहीं आए। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने तीन विकेट लिए। उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट (14), सुनील नरेन (23) और शेनन गेब्रियल (2) को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज़ ने एक-एक विकेट लिया।