PAK vs WI: वेस्टइंडीज़ को मात देकर पाकिस्तान ने एक मैच पहले ही टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्ज़ा

पाकिस्तान ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ को 133 रनों से शिकस्त देकर 2-0 से सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है। जबकि सीरीज़ का तीसरा और आख़िरी टेस्ट शारजाह में 30 नवंबर से खेला जाना है। अबु धाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 285 रनों की दरकार थी, जबकि पाकिस्तान को 6 विकेट की ज़रूरत। पाकिस्तान को आख़िरी दिन की पहली सफलता यासिर शाह ने दिलाई जब रॉस्टन चेज़ (20) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि जर्मेन ब्लैकवुड डट कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और अपने शतक के क़रीब खड़े थे, लेकिन यासिर शाह ने उन्हें 5 रन से शतक से महरूम कर दिया। 95 रनों पर ब्लैकवुड को शाह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ब्लैकवुड के आउट होते ही वेस्टइंडीज़ की आख़िरी उम्मीद भी ख़त्म हो गई थी, हालांकि शाई होप ने 41 रन बनाते हुए कैरेबियाई टीम की होप को ज़िंदा ज़रूर रखा था। लेकिन ज़ुलफ़िकार बाबर ने उन्हें स्लिप में कैच आउट कराते हुए पाकिस्तान को जीत की दहलीज़ पर खड़ा कर दिया था। इसके बाद मिगुएल कमिंस को क्लीन बोल्ड करते ही यासिर शाह ने अपने करियर में दूसरी बार मैच में 10 विकेट हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज़ की आख़िरी विकेट ज़ुलफ़िकार बाबर ने हासिल की, जब देवेंद्र बिशु (26) रन बनाकर आउट हुए। इस विकेट के साथ ही पाकिस्तान ने 133 रनों अबु धाबी टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पिछले दो साल से कोई भी टेस्ट सीरीज़ नहीं हारने के रिकॉर्ड को क़ायम रखा है। पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज़ में आख़िरी बार श्रीलंका के हाथों उन्हीं के घर में अगस्त 2014 में टेस्ट सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि वेस्टइंडीज़ को किसी टेस्ट मैच में जीत आख़िरी बार मई 2015 में मिली थी जब ब्रिजटाउन में खेले गए टेस्ट में वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच के हीरो रहे यासिर शाह (4/86, 6/124) जिन्हें मैच में 10 विकेट हासिल हुआ। यासिर शाह को इसके लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' से भी नवाज़ा गया, पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये लगातार 10वीं जीत है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड पाकिस्तान 452 और 227/2 (अज़हर 79, कमिंस 1/26) वेस्टइंडीज़ 224 और 322 (ब्लैकवुड 95, यासिर 6/124)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications