पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज जीती

पाकिस्तान ने शनिवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीती। पाक ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जवाब में विंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बना सकी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। पाक टीम ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को 9 विकेट से जीता था। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को नाबाद 46 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहला फील्डिंग करने का फैसला किया। लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने शर्जील खान (2) को क्लीन बोल्ड करके अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। इसके बाद खालिद लतीफ़ (40) और बाबर आज़म (19) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। बाबर को ब्रैथवेट ने पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। खालिद ने फिर शोएब मलिक (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े, तभी लेविस और फ्लेचर ने बेहतरीन प्रयास करके खालिद को रनआउट कर दिया। फिर शोएब मलिक ने कप्तान सरफराज अहमद (46*) के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी करके पाक को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मलिक को ब्रावो ने पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया। सरफराज अहमद ने 32 गेंदों में 5 चौको की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली। उनके साथ उमर अकमल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से सैमुअल बद्री, ड्वेन ब्रावो और कार्लोस ब्रैथवेट ने एक-एक विकेट लिया। 161 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत इमाद वसीम ने बिगाड़ी। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स (10) को उमर अकमल के हाथों कैच आउट कराया। सोहैल तनवीर ने अगले ही ओवर में एविन लेविस (3) को शर्जील खान के हाथों कैच आउट कराकर कैरीबियाई टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद उन्होंने मार्लोन सैमुअल्स (1) को विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को मुकाबले से बाहर कर दिया। वेस्टइंडीज के लिए सुनील नरेन (30) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इसके अलावा आंद्रे फ्लेचर (29), ड्वेन ब्रावो (18) और किरोन पोलार्ड (18) ने पाक गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया, लेकिन वह टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके। पाक की ओर से सोहैल तनवीर और हसन अली ने तीन-तीन विकेट लिए। इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज़ (3) और वहाब रियाज़ को एक-एक विकेट मिला।

Edited by Staff Editor