WIvPAK: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

किंग्स्टन जमैका में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चल रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 7 विकेट से शिकस्त देकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में खेलते हुए चौथे दिन के स्कोर 93/4 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 152 रन बनाकर आउट हो गई और पाकिस्तान की टीम को 32 रनों का लक्ष्य मिला जो उन्होंने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाक की तरफ से मैच में 8 विकेट झटकने वाले लेग स्पिनर यासिर शाह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पूर्व पांचवें दिन आते ही वेस्टइंडीज को पहले सत्र के पहले घंटे में विशौल सिंह (9) का विकेट खोना पड़ा, जिन्हें मोहम्मद आमिर ने क्लीन बोल्ड किया। टीम का कुल स्कोर इस समय 110 रन था। इसके बाद देवेन्द्र बिशू (18) को मोहम्मद अब्बास की गेंद पर यूनिस खान ने लपककर मेहमान टीम को छठा झटका दिया। कुछ देर बाद डॉरिच को अब्बास ने शून्य पर पगबाधा कर वेस्टइंडीज को सातवां झटका भी दे दिया। लगातार जारी विकेट पतन के बीच वेस्टइंडीज को कहीं राहत नहीं मिली। जेसन होल्डर को सरफराज अहमद ने वहाब रियाज की गेंद पर 14 के निजी स्कोर पर लपका और उसके बाद अंतिम विकेटों को समेटने का जिम्मा यासिर शाह ने लेते हुए जोसेफ और गैब्रियल को चलता कर पहले सत्र में ही मेहमान टीम को आउट कर दिया। शाह ने इस दौरान अपने पांच विकेट होल भी पूरे किये। 32 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और उनके ओपनर बल्लेबाज अहमद शहजाद (6) को जोसेफ ने कुल स्कोर 7 पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अजहर अली भी 1 रन बनाकर गैब्रियल की गेंद पर डॉरिच के हाथों लपके गए। पाकिस्तान ने तीसरा विकेट सबसे अनुभवी यूनिस खान के रूप में खोया जिन्हें बिशू ने 6 रन पर पगबाधा आउट किया। मिस्बाह ने टीम के कुल स्कोर 30 रन से छक्का लगाकर पाक को जीत दिला दी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 286 रनों पर आउट करने के बाद 407 रन बनाकर 121 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी, इसमें कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी। पाक की ओर से पहली पारी में मोहम्मद आमिर ने 6 विकेट झटके, वहीँ दूसरी पारी में यासिर शाह ने 6 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। मैच में 8 विकेट लेने के कारण शाह को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। संक्षिप्त स्कोर वेस्टइंडीज: 286/10, 152/10 पाकिस्तान: 407/10, 36/3

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications