पाकिस्तान ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शनिवार को खेला जाएगा। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 19.5 ओवर में 115 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 34 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर जरुरी लक्ष्य हासिल कर लिया। पाक बल्लेबाजों बाबर आज़म 55* और खालिद लतीफ़ 34* ने उम्दा पारियां खेली। इमाद वसीम ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले कैरीबियाई टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को साबित करते हुए मेहमान टीम के 8 बल्लेबाजों को दहाई संख्या में रन नहीं बनाने दिए। कैरीबियाई पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। 2016 वर्ल्ड टी20 की विजेता के बल्लेबाज एविन लेविस (1), जॉनसन चार्ल्स (7), आंद्रे फ्लेचर (2), मार्लोन सैमुअल्स (4), निकोलस पूरण (5), किरोन पोलार्ड (9), कार्लोस ब्रेथवेट (0) और सुनील नरेन (1) दोहरी संख्या में रन नहीं बना सके। टी20 प्रारूप में स्पिनरों से गेंदबाजी की शुरुआत कराने का चलन इन दिनों बढ़ता जा रहा है और सरफराज ने इमाद वसीम को गेंद थमाकर इस बात को सही साबित भी किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने कप्तान के फैसले पर खरा उतरते हुए पहले ही ओवर से विकेटों की पतझड़ लगा दी. सबसे पहले उन्होंने एविन लेविस (1) को मोहम्मद नवाज़ के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद अपने अगले ओवर में इमाद ने आंद्रे फ्लेचर (2) को क्लीन बोल्ड कर दिया। फिर बाएं हाथ के स्पिनर ने टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। इस वर्ष भारत में संपन्न वर्ल्ड टी20 के फाइनल में मैच विजय पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने मार्लोन सैमुअल्स (4) को वसीम ने LBW आउट किया। मेहमान टीम के 8 विकेट मात्र 48 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। फिर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (55) ने पुछल्ले बल्लेबाज जेरोम टेलर (21) के साथ 9वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की और टीम को 100 रन के पार लगाया। 9 वें विकेट के लिए यह विश्व रिकॉर्ड साझेदारी है। टेलर ने 21 गेंदों में 2 चौके व एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने बोल्ड किया। 54 गेंदों में 4 चौके व दो छक्को की मदद से 55 रन की पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें तनवीर ने उमर अकमल के हाथों कैच आउट कराया। कैरीबियाई बल्लेबाजों की बुरी गत के पीछे का सबसे प्रमुख कारण इमाद वसीम रहे, जिन्होंने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया। सोहैल तनवीर ने दो जबकि मोहम्मद नवाज़ (3) और हसन अली ने एक-एक विकेट लिया। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। शर्जील खान ने 18 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के की मदद से 22 रन की तेजतर्रार पारी खेली। बद्री ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बाबर आज़म और खालिद लतीफ़ ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को 14.2 ओवर में जीत दिलाई। आज़म ने 37 गेंदों में 6 चौके व दो छक्को की मदद से अर्धशतक पूरा किया। खालिद लतीफ़ 32 गेंदों में 4 चौको व एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications