कराची में आख़िरकार 9 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई और मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टी20 की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई है। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 143 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/5 का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम रिकॉर्ड 60 रनों पर ढेर हो गई। पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले हुसैन तलत को 41 रन की पारी खेलने और एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पाकिस्तान ने 200 से ऊपर का स्कोर बनाकर मेहमानों के ऊपर दबाव बना दिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन हुसैन तलत ने बनाये। उनके अलावा फखर ज़मान ने 24 गेंदों में 39, कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने 22 गेंदों में 38 और शोएब मलिक ने 14 गेंदों में 37 रन की धुआंधार पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और साथ ही अपना पहला टी20 खेल रहे वीरासामी परमॉल सिर्फ तीन गेंद फेंकने के बाद चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। कीमो पॉल, रयाद एमरिट और रोवमन पॉवेल ने 1-1 विकेट लिया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले चार विकेट सिर्फ 15 के स्कोर पर गिर गए थे। मार्लन सैमुएल्स ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाये, लेकिन टीम को अपने अभी तक के सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने से नहीं रोक पाए। सिर्फ 13.4 ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मेहमानों को ऑल आउट कर दिया। वेस्टइंडीज का 60 का स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय का उनका सबसे कम और कुल मिलाकर चौथा सबसे कम स्कोर है। रिकॉर्ड नीदरलैंड्स (39 vs श्रीलंका, 2014) के नाम है। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक ने 2-2 और हसन अली, शादाब खान एवं हुसैन तलत ने 1-1 विकेट लिया। चोटिल होने के कारण वीरासामी परमॉल बल्लेबाजी करने नहीं आये।
गौरतलब है कि यह कराची के नेशनल स्टेडियम का सिर्फ दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय था। पहला मैच लगभग 10 साल पहले 2008 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। जहाँ तक सभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की बात है, तो कराची में आखिरी मैच फरवरी 2009 (पाकिस्तान vs श्रीलंका टेस्ट) को खेला गया था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान में माहौल बिगड़ने के कारण कराची का यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गया था।
आज के मैच में कुल मिलाकर चार खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया, जिसमें पाकिस्तान से हुसैन तलत और आसिफ अली एवं वेस्टइंडीज से वीरासामी परमॉल और कीमो पॉल का नाम शामिल है।
तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 2 अप्रैल को कराची के ही नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 203/5 (हुसैन तलत 41, सरफ़राज़ अहमद 38, शोएब मलिक 37*)
वेस्टइंडीज: 60 (मार्लन सैमुएल्स 18, मोहम्मद आमिर 2/3, शोएब मलिक 2/13)
Published 01 Apr 2018, 23:29 IST