पाकिस्तान ने जीता अपना पहला डे-नाईट टेस्ट, वेस्टइंडीज को 56 रनों से हराया

दुबई में खेले जा रहे पहले डे-नाईट टेस्ट में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से हरा दिया। आखिरी दिन जीत के लिए वेस्टइंडीज को 251 रनों की जरूरत थी, वहीँ पाकिस्तान को 8 विकेट की आवश्यकता थी। वेस्टइंडीज के लिए डैरेन ब्रावो ने बेहतरीन शतक लगाकर मैच बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 289 रनों पर ऑल आउट करने मैच 56 रनों से जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान अब 1-0 से आगे है और पहली पारी में तिहरा शतक लगाने वाले अजहर अली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज वेस्टइंडीज ने 95/2 से खेल शुरू किया और पहली ही गेंद पर मार्लन सैमुएल्स को मोहम्मद आमिर ने आउट कर दिया। 116 के स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से रॉस्टन चेज ने ब्रावो के साथ 77 रन जोड़े और इसी वजह से वेस्टइंडीज के जेट की चर्चाएँ शुरू होने लगी। वैसे 193/4 से वेस्टइंडीज का स्कोर 194/6 हो गया और तीन गेंदों में दो विकेट गिर गए। चाय के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 154/4 था जो डिनर के समय 232/6 था। डैरेन ब्रावो ने अपना आठवाँ शतक पूरा किया और कप्तान जेसन होल्डर के साथ टीम को मैच जीतने की ओर ले जा रहे थे। ब्रावो ने होल्डर के साथ 69 रन जोड़े लेकिन यासिर शाह ने अपनी गेंद पर शानदार कैच लपककर ब्रावो को 116 के स्कोर पर आउट कर दिया और यहाँ से पाकिस्तान ने फिर से जीत की उम्मीद जगा दी। ब्रावो ने पूरे टेस्ट में 507 गेंद खेले और टीम की बल्लेबाजी को गज़ब की मजबूती दी। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई और कप्तान जेसन होल्डर एक क्षोर पर अकेले खड़े रह गए। 109 ओवर में वेस्टइंडीज 289 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उस समय कप्तान होल्डर 127 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर खेलने का अपना रिकॉर्ड भी बनाया। अंतिम के दो बल्लेबाज रन आउट हुए और इससे वेस्टइंडीज को काफी निराशा हुई होगी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 3, यासिर शाह और मोहम्मद नवाज़ ने 2 और वहाब रियाज़ ने 1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 21 अक्टूबर से अबू धाबी में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 579/3 एवं 123 वेस्टइंडीज: 357 एवं 289 (ब्रावो 116, जॉनसन 47, होल्डर 40*, आमिर 3/63)