पाकिस्तान ने कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकार तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/6 का स्कोर बनाया था, जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ दो विकेट खोकर 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। फखर ज़मान को 17 गेंदों में 40 रन की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और तीन मैचों में 165 रन बनाने वाले बाबर आज़म को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन तीसरे ही ओवर में चैडविक वॉल्टन खाता खोले बिना आउट हो गए। उसके बाद आंद्रे फ्लेचर (52) ने मार्लन सैमुएल्स (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े, लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान ने वापसी की और 16वें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 96/5 हो गया था। हालाँकि यहाँ से अनुभवी दिनेश रामदीन ने 18 गेंदों में 42 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज ने आखिरी 5 ओवरों में 57 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने दो और मोहमद नवाज़, उस्मान खान और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में फखर ज़मान (40) ने बाबर आज़म (51) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। दूसरे विकेट के लिए बाबर आज़म ने हुसैन तलत के साथ 62 रन जोड़े। पाकिस्तान की जीत के समय हुसैन तलत 31 और आसिफ अली 25 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और 19 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज की तरफ से रयाद एमरिट और ओडियन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिया। पाकिस्तान की तरफ से आज शाहीन शाह अफरीदी (78वें) और वेस्टइंडीज की तरफ से एंड्रू मैकार्थी (74वें) ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। इस सीरीज की सबसे ख़ास बात यह रही कि कराची में 9 सालों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई और वेस्टइंडीज का इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 153/6 (आंद्रे फ्लेचर 52, दिनेश रामदीन 42*, शादाब खान 2/27) पाकिस्तान: 154/2 (बाबर आज़म 51, फखर ज़मान 40)