कराची में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 82 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच बाबर आज़म के नाबाद 97 रनों की बदौलत 205/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो कि मेजबान टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है। बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही और पूरी टीम 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन फखर ज़मान सिर्फ 6 रन बनाकर दूसरे ओवर में ही 11 के स्कोर पर आउट हो गए। बाबर आज़म ने इसके बाद पहले मैच के मैन ऑफ़ द मैच हुसैन तलत के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े। बाबर आज़म ने अपना चौथा अर्धशतक लगाया, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि शतक नहीं पूरा कर सके। हुसैन तलत (63) ने अपने दूसरे ही मैच में पहला अर्धशतक लगाया। शोएब मलिक 17 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में वेस्टइंडीज को भी पहला झटका दूसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर आंद्रे फ्लेचर (1) के रूप में लगा, लेकिन उसके बाद चैडविक वॉल्टन ने 40 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को आठ ओवर में 50 के स्कोर तक पहुंचाया। हालाँकि नौवें ओवर में वॉल्टन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की पारी लडखडा गई और 19.2 में पूरी टीम 123 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 3, शादाब खान और हुसैन तलत ने 2-2 एवं मोहम्मद नवाज़ और हसन अली ने 1-1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज के लिए आज ओडियन स्मिथ ने अपना डेब्यू किया और टी20 खेलने वाले वेस्टइंडीज के 73वें खिलाड़ी बने। गौरतलब है कि यह पाकिस्तान की लगातार सातवीं सीरीज जीत है और सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी में टीम ने आज तक एक भी टी20 नहीं गंवाई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 3 अप्रैल को कराची में ही खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 205/3 (बाबर आज़म 97*, हुसैन तलत 63) वेस्टइंडीज: 123 (चैडविक वॉल्टन 40, मोहम्मद आमिर 3/22)