ZIMvPAK: पांचवें वनडे में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 131 रनों से हराया, सीरीज पर 5-0 से किया कब्ज़ा

पाकिस्तान ने बुलावायो में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे को 131 रनों से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्ज़ा कर लिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम-उल-हक और बाबर आज़म के शतकों की बदौलत 364/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 233/4 का स्कोर बनाया। बाबर आज़म को 76 गेंदों में 106 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच और फखर ज़मान को सीरीज में एक दोहरा शतक सहित 515 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पिछले मैच में पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी निभाने वाले इमाम-उल-हक़ और फखर ज़मान ने एक बार फिर 168 रन जोड़े। फखर ने 83 गेंदों में 85 रन बनाये, लेकिन इस बार अपना शतक नहीं पूरा कर सके। हालाँकि इमाम-उल-हक ने अपना चौथा, सीरीज का तीसरा और लगातार दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 105 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। 38वें ओवर में 245 के स्कोर पर इमाम-उल-हक़ आउट हुए और उसके बाद स्कोर को तेज़ी दी बाबर आज़म ने, जिन्होंने 72 गेंदों में अपना आठवां शतक लगाया और टीम को 350 के पार पहुंचाया। बाबर आज़म (106*) ने शोएब मलिक (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 35, आसिफ अली (18) के साथ चौथे विकेट के लिए 36 और कप्तान सरफ़राज़ अहमद (6*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। फखर ज़मान ने अपने 18वें मैच की 18वीं पारी में 1000 रन पूरे किये और इस मामले में सर विवियन रिचर्ड्स, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, क्विंटन डी कॉक और बाबर आज़म (21 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। ज़िम्बाब्वे की तरफ से क्रिस एम्पोफु, टेंडाई चटारा, लियाम रोचे और वेलिंगटन मासाकाद्ज़ा ने एक-एक विकेट लिया। बड़े लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम कभी मैच जीतने की स्थिति में तो नहीं दिखी, लेकिन फिर भी पाकिस्तान के गेंदबाजों को सिर्फ चार सफलता ही मिली। ज़िम्बाब्वे ने 50 ओवर में 233 रन बनाये और हर बल्लेबाज ने कम से कम 25 रनों का योगदान जरुर दिया। रयान मरे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाये। पीटर मूर 44 और एल्टन चिगुम्बुरा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रिंस मस्वौरे ने 39 और कप्तान हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा एवं तिनाशे कमुनहुकाम्वे ने 34-34 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली और मोहम्मद नवाज़ ने 2-2 विकेट लिए। ज़िम्बाब्वे की वाइटवॉश में अहम योगदान देने वाले फखर ज़मान ने सीरीज में सबसे ज्यादा 515 रन बनाये, जिसमें एक दोहरा शतक, एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तान के फहीम अशरफ, उस्मान खान और शादाब खान ने सीरीज में सबसे ज्यादा 9-9 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 364/4 (इमाम-उल-हक़ 110, बाबर आज़म 106*) ज़िम्बाब्वे: 233/4 (रयान मरे 47, मोहम्मद नवाज़ 2/47)