ZIMvPAK: पाकिस्तान ने चौथे वनडे में ज़िम्बाब्वे को 244 रनों के बड़े अंतर से हराया, पहले विकेट की साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने बुलावायो में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे को 244 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर ज़मान के रिकॉर्ड 210 रनों की पारी और पहले विकेट की 304 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत 399/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम सिर्फ 155 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पहला दोहरा शतक लगाने वाले फखर ज़मान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और फखर ज़मान ने इमाम-उल-हक के साथ पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़े। यह पहले विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड है और इस मामले में दोनों ने सनथ जयसूर्या-उपुल थरंगा (286 vs इंग्लैंड, 2006) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। 42वें ओवर में इमाम-उल-हक़ अपना तीसरा शतक लगाने के बाद 113 रन बनाकर आउट हुए। फखर ज़मान ने भी अपना तीसरा शतक लगाया और 115 गेंदों में 150 और 148 गेंदों में ऐतिहासिक दोहरा शतक पूरा किया। फखर ज़मान ने पाकिस्तान की तरफ से सईद अनवर (194 vs भारत, 1997) के सर्वाधिक निजी स्कोर के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इमाम-उल-हक़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये आसिफ अली ने भी 22 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक लगाया और फखर के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। पाकिस्तान का 399/1 का स्कोर अभी तक का उनका सबसे बड़ा स्कोर है। विशाल लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई। 19वें ओवर में 67 के स्कोर तक 5 विकेट गिर गए थे। उसके बाद एल्टन चिगुम्बुरा (37) और डोनाल्ड तिरिपानो (44) ने छठे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद ज़िम्बाब्वे की पारी अगले 19 रनों में सिमट गई। 37वें ओवर में 136/5 के बाद 43वें ओवर में ज़िम्बाब्वे की टीम 155 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उस्मान खान और फहीम अशरफ ने 2-2 और शोएब मलिक एवं जुनैद खान ने 1-1 विकेट लिया। रनों के लिहाज़ से जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की यह सबसे बड़ी जीत है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 22 जुलाई को बुलावायो में ही खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 399/1 (फखर ज़मान 210*, इमाम-उल-हक़ 113, आसिफ अली 50*) जिम्बाब्वे: 155 (डोनाल्ड तिरिपानो 44, शादाब खान 4/28)

Edited by Staff Editor