जिम्बाब्वे में शुरू हुई त्रिकोणीय टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 74 रनों से हरा दिया। हरारे में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.5 ओवर में 108 रन बनाकर सिमट गई। टूर्नामेंट की तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम को मोहम्मद हफीज (7) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें काइल जार्विस ने आउट किया। हुसैन तलत के 10 रन बनाकर आउट होने पर स्कोर 44/2 हो गया। सरफराज अहमद को 16 रन के निजी स्कोर पर चिसोरो ने चलता किया। फखर जमान एक छोर पर खड़े रहे और 40 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। उनका यह दूसरा टी20 अर्धशतक है। अंतिम ओवरों में शोएब मलिक (37*) और आसिफ अली (41*) ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए पाकिस्तान का कुल स्कोर 182/4 तक पहुँचाया। शोएब मलिक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किये। ऐसा करने वाले वे विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे मार्टिन गप्टिल और ब्रेंडन मैकलम हैं। जिम्बाब्वे की तरफ से चिसोरो ने 2, जार्विस और चिभाभा ने एक एक सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने चामू चिभाभा (0) के रूप में पहला विकेट गंवाया। इसके बाद मसाकाद्जा भी 7 रन बनाकर चलते बने। इस वक्त कुल स्कोर महज 22 रन था। सोलोमन मीर ने शानदार शुरुआत की लेकिन 27 रन के निजी स्कोर पर वे मोहम्मद नवाज का शिकार हुए। विकेट पतन के बीच टैरीसाई मुसाकंदा ने 35 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर उनको कोई उपयुक्त साथ नहीं मिला। इस तरह पूरी जिम्बाब्वे की टीम 17.5 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज, उस्मान खान, हसन अली और मोहम्मद हफीज ने 2-2 विकेट चटकाए। आसिफ अली को ताबड़तोड़ नाबाद 41 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर पाकिस्तान: 182/4 (फखर जमान 61, चिसोरो 28/2) जिम्बाब्वे: 108/10 (मुसाकंदा 43, मोहम्मद नवाज 11/2)