पाकिस्तान ने बुलावायो में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने फखर ज़मान के शतक की बदौलत सिर्फ एक विकेट खोकर 36 ओवर में ही हासिल कर लिया। फख़र ज़मान को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। 18 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज ब्रायन चैरी (1) और चामू चिभाभा (7) पवेलियन में थे। यहाँ से कप्तान हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा (59) ने तरिसाई मुसाकांडा (24) के साथ 62 रन जोड़कर टीम को संभाला, लेकिन 28वें ओवर में 105 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। पाकिस्तान ने यहाँ से नियमित अन्तराल पर विकेट लिए, हालाँकि पीटर मूर ने धीमी लेकिन 50 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को 194 तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से उस्मान खान ने 36 रन देकर चार, हसन अली ने 32 रन देकर तीन और शोएब मलिक ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में फखर ज़मान ने इमाम-उल-हक़ के साथ पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े और टीम की जीत आसान कर दी। 21वें ओवर में इमाम-उल-हक़ 44 रन बनाकर रन आउट हुए, लेकिन यहाँ से फखर ज़मान ने बाबर आज़म (29*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 14 ओवर शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। फखर ज़मान ने इस दौरान अपना दूसरा शतक भी पूरा किया और 129 गेंदों में 117 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 18 जुलाई को बुलावायो में ही खेला जाएगा और पाकिस्तान की निगाहें उसी मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्ज़ा करने की होगी। दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे की टीम अपने दर्शकों के सामने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर करने की कोशिश जरुर करेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 194 (हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा 59, उस्मान खान 4/36) पाकिस्तान: 195/1 (फखर ज़मान 117*, इमाम-उल-हक़ 44)