पाकिस्तान ने हरारे में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ज़िम्बाब्वे ने मैन ऑफ़ द मैच सोलोमन मीरे के रिकॉर्ड 94 रनों की बदौलत 162/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तीन मैचों में यह दूसरी जीत, वहीं ज़िम्बाब्वे की लगातार तीन मैचों में तीसरी हार है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन सोलोमन मीरे ने सेफस ज्हुवाओ (24) के साथ पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। कप्तान हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा सिर्फ दो रन ही बना सके, लेकिन दूसरे छोर से सोलमन मीरे ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और 63 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 94 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। मीरे अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके, लेकिन ज़िम्बाब्वे की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। मीरे ने हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा (93* vs बांग्लादेश, 2016) का रिकॉर्ड तोड़ा। मीरे ने तरिसाई मुसाकांडा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े और ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवर में 162 का सम्मानजनक स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शादाब खान और हुसैन तलत ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में फखर ज़मान (47) ने हैरिस सोहेल (16) के साथ पहले विकेट के लिए 58 और हुसैन तलत (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। हुसैन तलत ने कप्तान सरफ़राज़ अहमद (38*) के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर डाला और सरफ़राज़ अहमद ने शोएब मलिक (12) के साथ मिलकर टीम को 5 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सोलोमन मीरे, वेलिंगटन मासाकाद्ज़ा और क्रिस एम्पोफु ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 162/4 (सोलोमन मीरे 94, हुसैन तलत 1/10) पाकिस्तान: 163/3 (फखर ज़मान 47, सोलोमन मीरे 1/15)