पाकिस्तान ने अभ्यास मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश को 196 रनों के बड़े अंतर से हराया

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार तीन टेस्ट मैच हारकर सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने वाली पाकिस्तान टीम के लिए मंगलवार को खुश खबरी आई, इस टीम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के साथ हुए वन-डे अभ्यास मैच को 196 रनों के विशाल अंतर से जीता। इसके साथ ही पाकिस्तान ने दौरे पर अपनी जीत का खाता भी खोल लिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश ने टॉस जीतकर पाक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, और उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। मेहमान टीम ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत 334 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकदाश मात्र 138 रनों पर आउट हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके ओपनर बल्लेबाज असद शफीक 4 रन बनाकर थोर्नटन की गेंद पर उनके हाथों ही लपक लिए गए। इस तरह से पाक को 12 रन के कुल योग पर पहला झटका लगा। इसके बाद बाबर आजम ने विकेटों के चारों तरफ शॉट लगाते हुए विपक्षी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा। दूसरी तरफ शरजील खान ने भी उनका अच्छा साथ निभाया, दोनों ने मिलकर दूसरे 83 रनों की साझेदारी की। शरजील खान एक खराब कॉल पर रनआउट हुए लेकिन तब तक वो अपना काम बखूबी कर चुके थे और 62 रन बनाकर मैदान से बाहर गए। बाबर आजम ने अपने बल्ले से कहर ढाना जारी रखा तथा उनका साथ निभाया शोएब मलिक ने। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। शोएब मलिक अपना अर्धशतक पूरा करने से मात्र एक रन पीछे रह गए, उन्हें 49 रन पर इंग्लिश ने ग्रीन की गेंद पर कैच किया। बाबर आजम भी तब तक अपना अर्धशतक लगाकर मैदान पर बने हुए थे। चौथे विकेट के रूप में मैदान पर आए उमर अकमल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की तथा शानदार तेज अर्धशतक तो जमाया ही, साथ ही बाबर आजम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी पूरी की। अजमल को 54 रन पर थोर्नटन ने इंग्लिस के हाथों कैच कराया, वहीं बाबर आजम को अपने शतक से दो रन पहले ग्रीन ने इंग्लिस के हाथों कैच कराते हुए 98 के निजी योग पर वापस पवेलियन भेज दिया। इस प्रकार पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में 334 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम की ओर से हेनरी थोर्नटन और ग्रीन ने 3-3 विकेट झटके। 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश को शून्य के स्कोर पर इमाद वसीम की गेंद एलबीडब्ल्यू के रूप में ट्रेविस डीन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिला तथा नियमित अंतराल पर एक के बाद एक झटके लगते रहे और 36.2 ओवर में पूरी टीम मात्र 138 रन पर आउट हो गई। सिर्फ बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने ही 70 रनों की तेज पारी खेली, इसके अलावा जेशन संघा 20 रन के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने 3 व इमाद वसीम, शोएब मलिक ने 2-2 विकेट झटके। संक्षिप्त स्कोर: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश: 138/ 10, 36.2 ओवर (जॉश इंग्लिस 70, हसन अली 18/3,) पाकिस्तान: 334/7, 50 ओवर (बाबर आजम 98, शरजील खान 62, कैमरन ग्रीन 59/3)

Edited by Staff Editor