क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI को 114 रनों पर समेटा पाकिस्तान ने, रोमांचक मोड़ पर तीन दिवसीय अभ्यास मैच

कैर्न्स में खेले जा रहे तीन दिवसीय डे-नाईट अभ्यास मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपना बढ़िया प्रदर्शन जारी रखा और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI को पहली पारी में 114 रनों पर ऑल आउट कर दिया। पहली पारी में 94 रनों की बढ़त लेकर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दूसरे दिन स्टंप्स तक 124/5 का स्कोर बना लिया है। पाकिस्तान की बढ़त अब 218 रनों की हो गई है। दूसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने 3/4 से आगे खेलना शुरू किया। पांचवें विकेट के लिए मैथ्यू शॉर्ट और जेक विंटर ने 57 रन जोड़े। इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने फिर से विकेट लेने शुरू किये और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI का स्कोर 93/8 कर दिया। 114 रनों पर पूरी मेजबान टीम सिमट गई और पाकिस्तान को 94 रनों की बढ़त मिली। पाकिस्तान की तरफ से मोहमद आमिर, राहत अली और वहाब रियाज़ ने 3-3 विकेट लिए। अजहर अली को एक सफलता हाथ लगी। दूसरी पारी में भी पाकिस्तान का स्कोर कुछ खास नहीं रहा और स्टंप्स के समय उनका स्कोर 124/5 था। सिर्फ अजहर अली ही टिक कर खेल सके और 44 रन बनाकर नाबाद हैं। सामी असलम 12, बाबर आज़म 22, यूनिस खान 7 और असद शफीक 29 रन बनाकर आउट हुए। मिस्बाह-उल-हक़ ने तो 29 गेंदों तक बल्लेबाजी की और अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गये। अजहर अली कल पाकिस्तान को 200 के स्कोर तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI की तरफ से मार्क स्टेकेटी ने दो विकेट लिए हैं। कैमरन व्हिटली और रयान लीस को 1-1 सफलता हाथ लगी। अब देखना है कि कल पाकिस्तान कितने रनों पर ऑल आउट होती है या फिर वो पारी घोषित कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के ऊपर दबाव बनाना चाहेगी। तीन दिवसीय अभ्यास मैच का कल आखिरी दिन है और पाकिस्तान जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलग ब्रिसबेन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में जाना चाहेगी। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 208 एवं 124/5 (अजहर अली 44*, असद शफीक 29, मार्क स्टेकेटी 2/53) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI: 114 (विंटर 39, आमिर 3/15, राहत 3/26, वहाब रियाज़ 3/28)