पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डरने के दिन अब नहीं रहे हैं। यूनिस का मानना है कि पाकिस्तान की टीम आगामी तीन मैचों की सीरीज में स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच सकती है। अगर पाकिस्तान टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही तो वह ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बन जाएगी। 45 वर्षीय ने मिस्बाह उल हक की टीम को कहा है कि उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वकार ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की उछाल लेती पिचों पर खेलना कभी आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि इस बार पाकिस्तान के पास इतिहास रचने का असली मौका है। पाकिस्तान की टीम बहुत संतुलित है और पिछले कुछ वर्षों में उसने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें अपनी क्षमता को पहचानकर खेलना होगा।' उन्होंने साथ ही कहा, 'पहले हमे इस बात की चिंता रहती थी कि ऑस्ट्रेलिया बहुत ही अच्छी टीम है, लेकिन अभी ऐसा नहीं है। मुझे नहीं पता पिछले कुछ वर्षों में क्या हुआ है। कंगारू हमेशा वापसी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस समय पाकिस्तान के पास शानदार मौका है।' ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अपनी जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 की शिकस्त झेली है, लेकिन अंतिम मैच में मेजबान टीम ने दमदार वापसी करके जीत दर्ज की। पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रिकॉर्ड बहुत ही निराशाजनक है। उसे पिछले 9 टेस्ट में 9 हार झेलना पड़ी हैं। इतिहास पर गौर करे तो एशियाई टीमें ऑस्ट्रेलिया में अधिकांश संघर्ष करती दिखी हैं। एशियाई देशों ने ऑस्ट्रेलिया में 91 टेस्ट में सिर्फ 9 जीत दर्ज की जबकि 62 हार झेली। जहां भारत (2003) और पाकिस्तान (2002) ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की, वहीं श्रीलंका ने 13 बार में एक भी जीत दर्ज नहीं की। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ दो ही टेस्ट खेले हैं। हाल ही में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने अपनी जमीन पर 2-0 से हराया और इसी वजह से एशियाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गई। इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में सीरीज ड्रॉ कराने के बाद ही मिस्बाह के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी। हालांकि वकार का मानना है, 'न्यूजीलैंड सीरीज पाकिस्तान के लिए बड़ी घंटी रही। मेरे ख्याल से इस हार से पाकिस्तान को काफी कुछ सीखने को मिला है और अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले दो सप्ताह का समय है। ऐसे में टीम के पास तैयारी करने का पर्याप्त समय है।' पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में 15 दिसंबर से सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। यह डे/नाइट टेस्ट होगा। शेष दो मैच लाल गेंद से मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।