पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को सट्टेबाज द्वारा मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज के दौरान हाल ही में एक पाकिस्तानी ख़िलाड़ी को एक संदिग्ध सट्टेबाज द्वारा संपर्क किया गया था। वह पाकिस्तानी ख़िलाड़ी टीम के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद हैं, जिन्हें दुबई में श्रीलंका सीरीज में फिक्सिंग करने के लिए एक सट्टेबाज ने संपर्क किया था। सरफराज ने इस मामले की सुचना तुरंत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दी और पूरा मामला विस्तार से समझाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि इस मामले को लेकर हमने सख्त कदम उठाया है और जाँच के आदेश दिए। टीम का कप्तान और एक ख़िलाड़ी होने के नाते सरफराज के लिए हम सम्मान प्रकटकरते हैं, जिन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के लिए इस तरह का उदहारण पेश किया है कि इस तरह की गतिविधियों से कैसे बचा जाए। उन्होंने आगे कहा कि आईसीसी के नियमों द्वारा ऐसी किसी घटना में किसी भी ख़िलाड़ी का नाम लेना उचित नहीं है लेकिन सरफराज से संपर्क किया गया और इस मामले को लेकर तुरंत करवाई करने की मांग की गई है। चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद कोच मिकी ऑर्थर की निगरानी में सभी खिलाड़ियों को अपने दोस्तों से मिलने, शॉपिंग करने और कहीं बाहर खाना खाने को लेकर कोई रोक टोक नहीं थी लेकिन इस तरह की घटना को देखते हुए पीसीबी ने दोबारा से खिलाड़ियों की निगरानी रखना शुरू कर दिया है और उन्हें किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने से रोका जायेगा। श्रीलंका के खिलाफ चल रही 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के दौरान यह मामला सामने आया। श्रीलंका के खिलाफ 4 वनडे मैच हो चुके हैं और सभी मैचों को जीतते हुए पाकिस्तान ने इस सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now