पाकिस्तानी कोच मिकी अर्थर की खिलाड़ियों को धमकी, ''अगर ख़राब खेला तो टीम से बाहर कर दूंगा''

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट में तो हाल ही में नंबर-1 बनी है, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में हरी जर्सी वाली ये टीम बेहद दयनीय स्थिति से गुज़र रही है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान 9वें स्थान पर काबिज़ है और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचो की वनडे सीरीज़ में 0-4 से पीछे है। अज़हर अली के नेतृत्व वाली इस टीम पर व्हाइटइवॉश का ख़तरा मंडरा रहा है। हेडिंग्ली में खेले गए चौथे वनडे में भी पाकिस्तानी टीम का हार का सिलसिला जारी रहा, और टीम को मेज़बान के हाथो लगातार चौथे मेच में शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड को 248 रनों का लक्ष्य देने के बाद पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफ़ान ने एक के बाद एक दो विकेट लेते हुए उम्मीद तो जगाई थी। लेकिन ख़राब फ़िट्नेस की वजह से उन्हें 5 ओवर बाद मैदान छोड़ना पड़ा। इरफ़ान की फ़िट्नेस समस्या से कोच मिकी अर्थर बेहद निराश हैं और उन्होंने इस हार के बाद टीम मीटिंग में खिलाड़ियों को धमकी तक दे डाली। ‘’ये बेहद निराशाजनक है हमने ट्रेनिंग के दौरान इरफ़ान को बेहद सख़्त हिदायत दी थी और इसलिए उन्हें स्टैंड बाय के तौर पर भी रखा था। हमने सभी को मौक़ा दिया और अब इस दौरे के बाद जिनका प्रदर्शन अच्छा है, वह आगे भी टीम का हिस्सा होंगे लेकिन जिन्होंने निराश किया है उनके लिए टीम में कोई जगह नहीं। “: मिकी अर्थर मिकी अर्थर यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि पिछले 4 मैचो में पाकिस्तान ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह मेरी आंखे खोलने जैसा है। मिकी अर्थर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के भी कोच रह चुके हैं, अर्थर को एक बेहद अनुशासन वाले व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ सामंजस्य बैठाना और इस टीम से बेहतरीन प्रदर्शन निकलवाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं। इंग्लैंड के बाद अब पाकिस्तान को अगली वनडे सीरीज़ वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलनी है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications