न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन कीवी टीम मजबूत स्थिति में पहुँच गई है। यह मैच क्राइस्टचर्च में चल रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पाकिस्तान की टीम को 55.5 ओवर में 133 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले कॉलिन ड़ी ग्रेंडोम ने कहर बरपाते हुए 15.5 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी डेब्यूटांट खिलाड़ी का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मिस्बाह-उल-हक उच्च स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 31 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने भी 2-2 विकेट झटके।
पाकिस्तान के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उनका पहला विकेट मात्र 6 रन के स्कोर पर टॉम लैंथम के रूप में गिरा। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर भी चलते बने। लैथम ने 1 और विलियम्सन ने 4 रन बनाए, वहीं रॉस टेलर ने 11 रन बनाए। 40 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड की पारी को ओपनर बल्लेबाज जीत रावल और मध्यम क्रम के बल्लेबाज हेनरी निकोलस ने संभाला।
खेल का दूसरा दिन खत्म होने तक रावल अपना अर्धशतक पूरा कर 55 रनों पर नाबाद रहे तथा निकोलस उनका बखूबी साथ निभाते हुए 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ी दिन का खेल समाप्त होने तक 64 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम का स्कोर 3 विकेट पर 104 रनों पर पहुंचा चुके हैं। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर, सोहैल खान और यासिर शाह ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण धूल गया था जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।
संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान 133/10
(मिस्बाह 31, कॉलिन 6/41)
न्यूजीलैंड 104/3
(रावल 55*, आमिर 1/19)
Published 18 Nov 2016, 13:19 IST