पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू सीरीज के लिए श्रीलंका या बांग्लादेश से बातचीत शुरू की है। भारत-पाक सीरीज के लिए बीसीसीआई के साथ साइन एमओयू के अनुसार सीरीज में अनिश्चतता के बाद पाक बोर्ड ने इसकी भरपाई के लिए पाक बोर्ड श्रीलंका अथवा बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलने पर विचार कर सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी बोर्ड के मुखिया नजाम सेठी के अनुसार "आशा करते हैं कि सर्दियों में श्रीलंका या बांग्लादेश पाकिस्तान में होंगी।" पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड घरेलू टी20 टूर्नामेंट पीएसएल का फाइनल मैच लाहौर में सफलतापूर्वक आयोजित कर आगे की तस्वीर साफ़ करना चाहता है। पाक क्रिकेट बोर्ड भारत के स्थान पर अन्य टीम के साथ खेलने के अलावा मामले को लीगल प्रक्रिया के तहत ले जाने के लिए भी सोच रहा है। बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ सीरीज आयोजन को लेकर किये गए एमओयू का पालन नहीं होने की वजह से पाकिस्तान मुआवजे के लिए सोच रहा है। कुछ समय पहले ही पाक बोर्ड ने यह दावा किया था कि भारत द्वारा सीरीज खेलने से मना करने के कारण उन्हें 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। नजाम सेठी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में सुरक्षा की चिंता में कमी आएगी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन किये जा सकेंगे। नजाम सेठी ने यह भी कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सीरीज सीरीज के लिए अपनी सुरक्षा टीम यहां भेजने के लिए तैयार हुआ है। इसके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी अपनी सुरक्षा टीम यहां की व्यवस्थाएं जांचने के लिए भेज सकता है। भारत के उरी और पठानकोट में हुए आतंकी हमलों के बाद क्रिकेट में भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट में भी रिश्ते ख़राब हुए हैं. भारत ने इसके बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार कर दिया। उस समय के बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा था कि आतंकवाद रहेगा तब तक क्रिकेट नहीं खेला जा सकता। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच 2014 में दोनों देशों के बीच सीरीज के लिए एक एमओयू साइन किया गया था लेकिन आतंकी घटनाओं के बाद यह एमओयू अधर में है।