पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज का कार्यक्रम किया घोषित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। ये सीरीज यूएई में खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 7 अक्टूबर से शुरु होगी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला 31 अक्टूबर से खेली जाएगी और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 नवंबर से होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। पाकिस्तान ए और न्यूजीलैंड ए के बीच भी 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, इसके अलावा 2 चार दिवसीय मैच भी खेले जाएंगे। सारे मैच शेख जाएद स्टेडियम, अबू धाबी और दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। दिलचस्प बात ये है कि शारजाह में कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। ए टीम के मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी और अबूधाबी के नर्सरी ओवल में खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहला टेस्ट मैच अक्टूबर 7-11 दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
दूसरा टेस्ट मैच अक्टूबर 16-20 शेख जाएद स्टेडियम, अबू धाबी
पहला टी20 मैच अक्टूबर 24 शेख जाएद स्टेडियम, अबू धाबी
दूसरा टी20 मैच अक्टूबर 26 दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
तीसरा टी20 मैच अक्टूबर 28 दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला टी20 अक्टूबर 31 शेख जाएद स्टेडियम, अबू धाबी
दूसरा टी20 नवंबर 2 दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
तीसरा टी20 नवंबर 4 दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
पहला वनडे नवंबर 7 शेख जाएद स्टेडियम, अबू धाबी
दूसरा वनडे नवंबर 9 शेख जाएद स्टेडियम, अबू धाबी
तीसरा वनडे नवंबर 11 दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
पहला टेस्ट नवंबर 16-20 शेख जाएद स्टेडियम, अबू धाबी
दूसरा टेस्ट नवंबर 24-28 दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
तीसरा टेस्ट नवंबर 3-7 शेख जाएद स्टेडियम, अबू धाबी
Edited by Staff Editor