पाकिस्तान सुपर लीग में भ्रष्टाचार की जांच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पांचवें खिलाड़ी को भी प्रतिबंधित कर दिया है। शाहजैब हसन इस बल्लेबाज का नाम है जिन्हें फिक्सिंग के आरोपों में तुरंत प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित किया गया है। उन पर खिलाड़ियों को घोटाले में शामिल करने के आरोप भी लगे हैं। इस पाक खिलाड़ी पर तीन मुख्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संविधान की धारा 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.5 में आता है। उन्हें बोर्ड ने 14 दिनों में जवाब पेश करने को भी कहा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान के साथ टी20 टूर्नामेंट पीएसएल में भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोपों के बाद वहां के क्रिकेट बोर्ड ने शाहबैज हसन पर यह कार्रवाई की है। बता दें कि मोहम्मद इरफ़ान को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की ओर से छह वर्ष पहले कोई अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला था, उन्होंने 2009 के आईसीसी टी20 विश्वकप में शिरकत की थी। उसके बाद उन्हें इस टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का बल्लेबाज माना गया लेकिन घरेलू क्रिकेट में अनियमित फॉर्म के कारण टीम में अन्य प्रारूपों के लिए जगह नहीं मिल पाई। दो सप्ताह पहले उन्होंने रीजनल वन-डे कप के सेमीफाइनल में युएई में 117 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेली, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेलते हुए 19 और 0 रन बनाए। पाकिस्तान सुपर लीग का खुलासा फ़रवरी में तब हुआ, जब शरजील खान और लतीफ़ पर भ्रष्टाचार के लिए चार्ज लगे थे। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया गया। पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज नासिर जमशेद को भी निलंबित कर दिया गया। इसके बाद वे यूनाइटेड किंगडम में गिरफ्तार भी हुए और फिलहाल जमानत पर हैं।