पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट को एक बार फिर से विश्व के सामने खड़ा किया था लेकिन पाकिस्तान और स्पॉट फिक्सिंग का नाता खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। इस साल हुए पाकिस्तान सुपर लीग में मैच फिक्सिंग को लेकर ताजा खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के ख़िलाड़ी शरजील खान और खालिद लतीफ़ को आजीवन प्रतिबन्ध की मार झेलनी पड़ सकती है। मीडिया से रूबरू होने के बाद कानूनी विभाग के सूत्रों से पता चला है कि इन दोनों खिलाड़ियों को आजीवन प्रतिबंध लग सकता है, उन्होंने कहा है कि हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल पर दोनों खिलाड़ियों के आजीवन प्रतिबन्ध पर फैसला लेने को कहा है। हम आशा करते हैं कि पीसीबी न्यायाधिकरण जल्द ही इस पर अपना फैसला सुना देगा ताकि आगे इस मामले पर कोई बातचीत न हो पाए। स्पॉट फिक्सिंग मामले पर फैसले से एक कदम दूर होने पर कानूनी विभाग ने कहा कि शरजील खान को लेकर उनके द्वारा दी गई लिखित सभी जानकारियां हमने पीसीबी न्यायाधिकरण को सौंप दी है। पीसीबी के वकीलों द्वारा इस पर विचार किया जा रहा है। हमारी तरफ से यह मामला पूरा हो चुका है। अब इस स्कैंडल पर पीसीबी अपना फैसला जल्द ही सुना सकती है। पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे संस्करण में बहुत से ख़िलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गए थे। मोहम्मद समी, मोहम्मद इरफान और उमर अकमल भी स्पॉट फिक्सिंग के मामले में सामने आये लेकिन इनके खिलाफ ज्यादा सबूत न मिलने की वजह से इन खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट लगातार स्पॉट फिक्सिंग की चपेट में आता रहा है। शरजील खान और खालिद लतीफ़ को आजीवन बैन करने पर फैसला पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा और साहसी होगा। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को स्पॉट फिक्सिंग के मामलों को लेकर गंभीर विचार करके पाकिस्तान क्रिकेट को भविष्य के लिए अच्छा करने की बात को समझना होगा।