एशिया कप वन-डे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। कुछ अनुभवी और कुछ नए खिलाड़ियों का मिश्रण करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टीम का ऐलान किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट जारी करते हुए पीसीबी ने यह 16 सदस्यीय टीम घोषित की है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप में अभी तीसरी टीम आनी बाकी है। क्वालीफायर मुकाबलों के फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम भारत-पाक के साथ ग्रुप ए में शामिल होगी। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है। पहला मुकाबला 15 सितम्बर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए हैं, 19 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होगा। ग्रुप चरण के बाद दोनों ग्रुपों से टॉप 2-2 टीमें सुपर 4 में जाएगी। वहां तीन-तीन मुकाबले होने के बाद टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितम्बर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।