इस महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने अपनी टेस्ट टीम में दो नए चेहरों को भी शामिल किया है। सलामी बल्लेबाज़ शर्जील खान और मध्य क्रम के बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान की तरफ से सीमित ओवरों की क्रिकेट में पहले से ही खेलने वाले सलामी बल्लेबाज़ शर्जील खान को पहली बार पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। शर्जील खान ने इस साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने करियर का सबसे उच्चतम व्यक्तिगत्व स्कोर बनाया था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 86 गेंदों में 152 रनों की तूफानी पारी खेली थी। पाकिस्तान टेस्ट टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज़ रिजवान खान को भी चुना गया है। इससे पहले रिजवान खान को इस साल जुलाई में हुए इंग्लैंड दौरे के लिए भी चुना जा चुका है। जहाँ वह पाकिस्तान टीम के साथ थे। वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए उनको चुना नहीं जा सका था। लेकिन अब रिजवान खान को पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम में फिर से चुन लिया गया है। पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने अपनी टीम के खब्बू स्पिनर ज़ुल्फ़िकार बाबर को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान टीम में दो स्पिन गेंदबाज़ यासिर शाह और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ शामिल हैं। मोहम्मद नवाज़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में हुए डे-नाईट टेस्ट मैच में पाकिस्तान की तरफ से अपना पर्दापण किया था। न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली पाकिस्तान टेस्ट टीम इस प्रकार है: मिस्बाह उल हक (कप्तान), अजहर अली, सामी असलम, शर्जील खान, यूनिस खान, असद शफीक, बाबर आज़म, सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़, रहत अली, सोहेल खान और इमरान खान अंदर: शर्जील खान और मोहम्मद रिजवान बाहर: ज़ुल्फ़िकार बाबर