मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास: सूत्र

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। जबकि वह पाकिस्तान के लिए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक यह मोहम्मद आमिर की निजी खबर है, जिसको तेज़ गेंदबाज़ ने किसी के साथ भी साझा नहीं किया है। इस खबर को किसने लीक किया, इस बात का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। सूत्रों के मुताबिक " मोहम्मद आमिर इस बात को लेकर बेहद खफा हैं, आखिर किसने उनकी इस निजी खबर को लीक किया है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस बात की जांच कर रहा है।" सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और टी20 क्रिकेट पर ही अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं। इससे पहले कई बड़े-बड़े खिलाड़ी भी सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी 2010 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद सिर्फ उन्होंने सीमित ओवरों का ही क्रिकेट खेला। वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां पाकिस्तान मेजबान टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। वहीँ सीरीज के दो टेस्ट मैच संपन्न होने के बाद दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर बनी हैं। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर पर 2010 में मैच फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद वह पांच साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे। तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी। 15 जनवरी 2016 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान की तरफ से 27 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 92 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 31.57 का रहा है।