पुलवामा आतंकी हमले पर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा की प्रतिक्रिया

Enter caption

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कई प्रसिद्ध हस्तियां और क्रिकेटर इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भारत के कई प्रसिद्ध क्रिकेटर गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली आदि इस हमले को निंदनीय बता रहे हैं जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इस विषय में अपने विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस आतंकी हमले को निंदनीय बताया, लेकिन एक पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी की प्रतिक्रिया इस विषय को लेकर काफी चर्चा में रही। तो आइए जान लेते हैं उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में क्या कहा?

Ad

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा का पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर 15 फरवरी के दिन टि्वटर पर एक प्रतिक्रिया आई, जिसमें सानिया मिर्जा का कहना था कि “ पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हमला हुआ उन जवानों की फैमिली के शोक में मैं उनके साथ हूं, इस संसार में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं होना चाहिए, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।”

Ad

किंतु पाकिस्तान से संबंध होने के कारण इस प्रतिक्रिया के बावजूद सभी सोशल मीडिया साइट्स में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा को काफी ट्रोल किया गया। जिसके बाद 17 फरवरी को एक बार फिर सानिया मिर्जा द्वारा टि्वटर में एक लंबी पोस्ट ट्वीट की जिसमें लिखा हुआ था कि “यह पोस्ट मैं उन लोगों के लिए लिख रही हूं, जो सोचते हैं कि एक सेलिब्रिटी होने के तौर पर हमें किसी हमले की निंदा करनी ही चाहिए, आखिर क्यों टि्वटर, इंस्टाग्राम और अन्य सभी सोशल मीडिया में हमले के बारे में बात कर हम यह सिद्ध करते हैं कि हम देशभक्त हैं और अपने देश की चिंता करते हैं? ऐसा इसलिए, क्योंकि हम सेलिब्रिटी हैं और आप में से कुछ लोग जो अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाते और चारों तरफ घृणा फैलाने के हर एक मौके को हाथों से नहीं जाने देते। मुझे इस हमले के बारे में निंदा करने की सार्वजनिक तौर पर कोई आवश्यकता नहीं है।“

Ad

इसके अलावा सानिया मिर्जा ने बहुत कुछ कहा जिसे आप उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल में जाकर पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही सानिया मिर्जा ने 14 फरवरी को भारतीय इतिहास का काला दिन (ब्लैक डे) बताया और कहा कि वे सीआरपीएफ जवानों के साथ खड़ी है एवं सीआरपीएफ जवान सच्चे हीरो है, जो दिन रात हमारी देश की सेवा में लगे रहते हैं।

सानिया मिर्जा एक टेनिस खिलाड़ी है जो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले खेलती हैं। सानिया मिर्जा 6 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी है, जबकि उनके पति शोएब मलिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की ओर से क्रिकेट मुकाबले खेलते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications