न्यूजीलैंड में सुनामी और भूकंप के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी होटल से बाहर आये

रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब न्यूजीलैंड में सुनामी और भकम्प आया। अभी तक कहीं किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहाँ सीरीज खेलने गई पाकिस्तानी पुरुष और महिला दोनों टीमें भी सुरक्षित हैं। जहां 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए आई मिस्बाह-उल-हक की टीम अभी नेल्सन में तैयारी कर रही है, वहीं पाकिस्तानी महिला टीम अभी पाँच वनडे और एक टी20 मैच खेलने के लिए क्राइस्टचर्च में है। दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने होटल के कमरों से बाहर आ गए। वे इस ताकतवर भूकंप और सुनामी से चौंक गए। पुरुष टीम के एक सदस्य ने पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज़ को बताया कि हम होटल की सातवीं मंजिल पर थे, जैसे ही झटके महसूस हुए, हम आपातकालीन सीढ़ियों से बाहर आए। अभी हम सभी सुरक्षित हैं तथा खुले में घूम रहे हैं। पाक टीम के पूर्व मध्यम क्रम के बल्लेबाज बासित अली, जो अभी महिला टीम के मुख्य कोच हैं, ने कहा कि यह काफी डरावना था और महिला खिलाड़ी डर रही थी। हम जल्दी ही होटल से बाहर आए, खिलाड़ी बिना चप्पल पहले आ गई थी। मध्य न्यूजीलैंड में 7.4 मैग्निट्यूड का भूकंप आया तथा दक्षिण आइसलैंड के समुद्री इलाकों में सुनामी भी आई। 7.8 मैग्निट्यूड तीव्रता का एक और भूकंप क्राइस्टचर्च से सिर्फ 60 मील दूर आया। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को पहला टेस्ट मैच होना है। यहाँ से 112 मील दूर कैकौरा नामक जगह पर 8 फीट से भी ऊंची लहर दिखी, पाकिस्तानी खिलाड़ी शहर छोड़ने की तैयारी करने लगे। उनकी आगे की योजना पर अभी अनिश्चितता बनी हुई है। सोमवार को टूटे हुए इन्फ्रास्ट्राक्चर का पता लगने पर चीजें अधिक साफ हो पाएगी। फिलहाल न्यूजीलैंड सरकार के नागरिक सुरक्षा और प्रबंधन मंत्रालय ने फिर से सुनामी आने की आशंका के चलते समुद्री इलाकों के लोगों को सावधान रहने को कहा है। क्राइस्टचर्च में 2011 में भी सुनामी आई थी जिसमें 185 लोगों की जान गई थी और करीब 1600 घायल हुए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications