PAKvSL: तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, डेब्यू मैच में इमाम उल हक का शतक

पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 7 विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 42.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 125 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 100 रन बनाए। उनकी इस पारी के लिए उन्हे मैन ऑफ द् मैच चुना गया। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 5 विकेट लिया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम को निरोशन डिकवेला और कप्तान उपुल थरंगा ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इस साझेदारी को हसन अली ने डिकवेला को बोल्ड करके तोड़ा। इसके बाद थरंगा और दिनेश चंडीमल के बीच 43 रनों की छोटी सी साझेदारी हुई। लेकिन चंडीमल के 19 रन बनाकर आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई। एक छोर पर कप्तान उपुल थरंगा खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हे किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। थरंगा ने 80 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 61 रन बनाए। श्रीलंका की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.2 ओवर में 208 रन बनाकर आउट हो गई। हसन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 34 रन देकर 5 विकेट झटके। ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरी बार उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 209 रनों के छोटे से लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने इमाम उल हक के पहले एकदिवसीय शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही इमाम उल हक डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। जबकि ऐसा करने वाले वो विश्व क्रिकेट के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। पाकिस्तान अब श्रृंखला में लगातार 3 मैच जीत चुका है और अब यहां से उसकी निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगीं।

App download animated image Get the free App now