ENGvPAK: पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण पाकिस्तानी टीम पर लगा मैच फीस का जुर्माना

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर 60 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में मेहमान टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। आईसीसी की वेबसाइट पर जुर्माना लगाने के बारे में बताया गया है। निर्धारित समय में पाकिस्तान की गेंदबाजी 3 ओवर पीछे रही, इसके बाद मैच रेफरी जेफ़ क्रो ने पाक कप्तान पर मैच फीस काटने का निर्णय सुनाया। आईसीसी की धारा 2।5।1 के तहत ओवर रेट में मामूली कमी के चलते खिलाड़ियों पर कम से कम 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना होता है वहीँ कप्तान पर इसका डबल फाइन लगाया जाता है। हर ओवर की धीमी गति में 10 फीसदी मैच फीस काटने के हिसाब से पाक खिलाड़ियों पर 30 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है और कप्तान सरफराज अहमद पर इसका डबल यानि 60 फीसदी मैच फीस का फाइन लगाया गया है। अगर अगले 12 महीनों में टेस्ट मैच के दौरान फिर से ऐसा होता है तो सरफराज अहमद को 1 मैच के लिए प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। मेहमान कप्तान ने अपनी गलती मान ली है इसलिए मामले पर आगे किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं होगी। मैदानी अम्पायर पॉल रेफेल और रॉड टकर के साथ तीसरे अम्पायर ब्रूस ऑक्सनफॉर्ड और चौथे अम्पायर रॉब बैली ने ये चार्ज लगाए और मैच रेफरी ने इसे आधार बनाते हुए अपना फैसला दिया।

App download animated image Get the free App now