ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन में चल रहे पहले डे-नाईट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बढ़िया बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया और 382/8 रनों का स्कोर बना लिया है। हालांकि पाकिस्तान को जीत के लिए अभी भी 108 रनों की जरूरत है और उन्हें ये टेस्ट जीतने के लिए चमत्कार की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दो विकेट की जरूरत है और कल वो मैच को जल्दी खत्म करना चाहेंगे। चौथे दिन स्टंप्स के समय असद शफीक 100 और यासिर शाह 4 रन बनाकर खेल रहे थे। आज चौथे दिन पाकिस्तान ने 490 के विशाल लक्ष्य के सामने 70/2 से आगे खेलना शुरू किया। पहले सेशन के बाद ये स्कोर 131/2 पर पहुँच गया था और अजहर अली के साथ यूनिस खान अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर खेल रहे थे। अजहर अली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था। खराब मौसम और बारिश के कारण चाय का समय पहले ही ले लिए गया। जब मैच फिर से शुरू हुआ तब अजहर अली और मिस्बाह-उल-हक़ के रूप में पाकिस्तान को दो झटके लगे। अजहर अली ने 71 और मिस्बाह ने सिर्फ 5 रन बनाये। यूनिस खान ने इस बीच अपना 32वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। लेकिन डिनर से पहले वो भी 65 रन बनाकर आउट हो गए और डिनर के समय स्कोर 203/5 था। डिनर के बाद सरफ़राज़ अहमद 24 रन बनाकर आउट हुए और 220/6 के स्कोर पर लग रहा था कि ये मैच आज ही खत्म हो जाएगा। लेकिन उसके बाद असद शफीक ने मोहम्मद आमिर के साथ 92 रन जोड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया। स्टंप्स से थोड़ी देर पहले आमिर 48 रन बनाकर आउट हुए और मैच फिर से ऑस्ट्रेलिया के पकड़ में आ गया। हालांकि पाकिस्तान अभी हार मानने के लिए तैयार नहीं था और असद शफीक ने आठवें विकेट के लिए वहाब रियाज़ के साथ 66 रन जोड़े। दिन के आखिरी ओवर में वहाब रियाज़ 30 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इससे पहले असद शफीक अपना 10वां शतक पूरा कर चुके थे। आखिरी सत्र में पाकिस्तान ने 179 रन बनाये। अब देखना है कि कल ये मैच कितनी जल्दी खत्म होती है? वैसे गाबा, ब्रिसबेन में ये किसी भी टीम का चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर है। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 429 एवं 202/5 पाकिस्तान: 142 एवं 382/8 (असद शफीक 100*, अजहर अली 71, यूनिस खान 65)